Saturday, 5 March 2016

प्रयत्न


आज इतिहास के विषय में कुछ सोच रहा था. याद कर रहा था कि दसवीं कक्षा में  इतिहास में क्या क्या पढ़ा था. सहसा  दिमाग़ में एक प्रश्न उठा कि syllabus को हिन्दी में क्या कहते है. पुरज़ोर कोशिश की लेकिन याददाश्त ने जवाब दे दिया. Google पर देखा तो याद आया कि syllabus का अनुवाद हिन्दी में "पाठ्यक्रम" होता है.

तभी ये एहसास हुआ कि अब मेरी हिन्दी काफ़ी कमज़ोर हो चली है जो बचपन में अच्छी हुआ करती थी. मेरे परिवार में अधिकांश लोग अच्छी हिन्दी बोलते हैं. इसका श्रेय मेरी दादी को जाता है जो हिन्दी की अध्यापिका थी. मैं बचपन में प्रेमचंद का साहित्य और हिन्दी के अख़बार काफ़ी पढ़ा करता था. स्कूल के अध्यापक कहा करते थे कि यदि हिन्दी सुधारनी है तो राजस्थान पत्रिका पढ़ो और अँग्रेज़ी सुधारनी है तो Times of India. इस बात को कोई 17-18 साल हो चले हैं.

आज न राजस्थान पत्रिका में अच्छी हिन्दी पढ़ने को मिलती है और न ही  Times of India में अच्छी अँग्रेज़ी. कुछ खिचड़ी सी लिखते हैं दोनों. बोलचाल की भाषा में भी अब हम अँग्रेज़ी का काफ़ी प्रयोग करते हैं और अच्छा हिन्दी साहित्य भी पढ़ने को नहीं मिलता.

इस साल कोशिश करूँगा कि कुछ किताबें हिन्दी की भी पढ़ूँ. प्रेमचंद के कुछ उपन्यास रह गये हैं , शिवानी की भी एक भी किताब नही पढ़ी है. आगे से इस blog पर थोड़े बहुत post हिन्दी में लिखूंगा. इसी बहाने  मेरी भाषा जो काफ़ी भ्रष्ट हो चली है, शायद थोड़ी सुधार जाए.

No comments:

Post a Comment